ब्रेकिंग:

एक बार फिर Flipkart ने ग्रांड गैजेट सेल का किया आयोजन, 3,999 रुपये में खरीदें टैबलेट

फ्लिपकार्ट ने स्वतंत्रता दिवस सेल के बाद एक बार फिर से गैजेट ग्रांड डेज सेल का आयोजन किया है। फ्लिपकार्ट की इस सेल की शुरुआत 27 अगस्त से हो गई है और यह 29 अगस्त तक चलेगी। इस सेल को लेकर फ्लिपकार्ट का दावा है कि ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स्स पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी। आइए जानते हैं इस सेल के बारे में…इस सेल में आसुस और एसर जैसी कंपनियों के प्रोटेबल और पतले लैपटॉप 33,990 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा वियरेबल डिवाइस 1,299 रुपये में लिस्ट की गई हैं। इस सेल में कोर आई5 लैपटॉप पर कम-से-कम 10 फीसदी की छूट मिल रही है। आसुस का VivoBook कोर आई3 सातवां जेनरेशन 33,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं आसुस, एसप और अन्य कंपनियों के गेमिंग लैपटॉप 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा हैं। वहीं यदि आप सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो एसर का Aspire 3 पेंटियम गोल्ड 18,990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 1TB HDD है। वहीं एपल के मैकबुक की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में टैबलेट की बात करें तो Alcatel का 1T7 वाई-फाई वर्जन 3,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस गो 29,999 रुपये में और ऑनर का Honor Pad 5 17,999 रुपये में मिल रहा है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com