हरियाणा: पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। सोमवार दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं तो कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। अंबाला में ठंडक बढ़ने से तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक नीचे चला गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बदलों का डेरा बना रहेगा। यही नहीं, 12, 13 और 14 मार्च को कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। आसमान में सुबह अचानक बादल छा गए। पहले तेज हवाएं चलीं फिर बूंदाबांदी होती रही। हालांकि इससे गेहूं की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है। यदि 14 मार्च को हवा तेज चली और ओलावृष्टि हुई तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। तेज हवा चलने से शाम को भी ठंडक बनी रही।
केंद्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान के मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र बुंदेला का कहना है कि अगले 48 घंटों में मौसम साफ बना रहेगा। हरियाणा में 14 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इसका फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मंगलवार को भी हलके बादल छाए रहेंगे, जबकि 13 व 14 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। किसान 14 मार्च तक न फसलों की कटाई करें और न ही सिंचाई करें। केंद्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान के मौसम विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र बुंदेला का कहना है कि अगले 48 घंटों में मौसम साफ बना रहेगा। हरियाणा में 14 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इसका फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मंगलवार को भी हलके बादल छाए रहेंगे।