ब्रेकिंग:

एक बार फिर भाई-बहन का रिश्ता हुआ कलंकित, चचेरे भाई ने की छेड़खानी, दुष्कर्म का भी लगा आरोप

जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की राजभर बस्ती में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना हुई है। रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक को गांव वालों ने बालिका संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बालिका के परिजनों ने तहरीर देकर युवक पर छेड़खानी व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल मुआयना के बाद ही स्पष्ट होगा कि बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ कि नहीं। 11 वर्षीय बालिका दोपहर घर के पीछे शौचालय में गई थी। आरोप है कि वहीं घात लगाकर बैठा 21 वर्षीय चचेरा भाई भी शौचालय में घुसकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। करीब एक घंटे बीत जाने के बाद भी बालिका के शौच कर न लौटने पर घर वालों को संदेह हुआ। वे उसकी तलाश करने लगे। उसकी बड़ी मां शौचालय में गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो युवक ने कुंडी खोल दी। बालिका अंदर बेहोश पड़ी थी। आरोपित की जमकर पिटाई के बाद परिजन बालिका संग उसे भी लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया। दारोगा मधुप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है। बालिका का मेडिकल मुआयना कराने के बाद ही स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ या नहीं। छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इसके पूर्व आरोपित ने पीड़िता की बड़ी बहन की अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल कर दी थी लेकिन तब थाने में पंचायत के बाद मामला रफा-दफा हो गया था।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com