पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक बार फिर पटना स्थित पार्टी दफ्तर में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में आज बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे. जहां, तेज प्रताप ने एक-एक कर सभी की समस्या सुनी. इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा कि सूबे में अपराधियों का बोलबाला है. यहां आम आदमी की क्या बात करें, नेताओं की भी दिनदहाड़े हत्या हो रही है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बढ़ते अपराध को देख कर उन्हें भी डर लगता है,
कहीं कोई उनकी हत्या ना कर दे. मुझे ये भी डर है कि जनता दरबार में भी कोई अपराधी हमला ना कर दे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद राह चलते उन्हें डर बना रहता है. सूबे में हर जगह अपराध का बोलबाला है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. तेज प्रताप ने अपनी सुरक्षा और बढ़ाये जाने की मांग की. विदित हो कि इन दिनों तेज प्रताप हर रोज पार्टी दफ्तर में जनता दरबार लगा रहे हैं. बढ़ते अपराध को देख कर उन्हें भी डर लगता है, कहीं कोई उनकी हत्या ना कर दे. मुझे ये भी डर है कि जनता दरबार में भी कोई अपराधी हमला ना कर दे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद राह चलते उन्हें डर बना रहता है. सूबे में हर जगह अपराध का बोलबाला है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.