ब्रेकिंग:

एक दशक के बाद पाक में उतरी ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान, इस वजह से बंद हुई थीं एयरलाइन

इस्लामाबाद: ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान ग्यारह साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में उतरी. एयरलाइन ने इस्लामाबाद के मैरिएट होटल में सितंबर 2008 में हुए बम विस्फोट के बाद पाकिस्तान में अपना परिचालन बंद कर दिया था. लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से 240 यात्रियों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय विमान पत्तन पर सुबह उतरा. विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान, प्रधानमंत्री के वाणिज्य संबंधी सलाहकार रजाक दाऊद, विदेशों में रहे पाकिस्तानियों से संबंधित विशेष सहायक एवं विमानन प्रभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर इस विमान के यात्रियों का स्वागत किया. हवाई अड्डे पर एयरलाइन एवं उसके यात्रियों के स्वागत के लिए विशाल बैनर लगाये गये थे. इस अवसर पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये थे तथा हवाई अड्डे के आसपास अतिरक्ति सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त थामस ड्रयू ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन के विमान वाहक की वापसी. दोनों देश, जो कई तरीकों से काफी करीब हैं, उन्होंने करीब आने के लिए एक कदम और उठाया.” उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर पर हाल के वर्षों में पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति में हुए भारी सुधार की पहचान है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित मैरिएट होटल में सितंबर 2008 में हुए आत्मघाती हमले में 50 से अधिक लोग मारे गये थे. इस घटना के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने पाकिस्तान में अपनी सेवाओं को रोक दिया था.

Loading...

Check Also

“गेस्ट इन लंदन” के 7 साल : कृति खरबंदा ने शेयर किए BTS पल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर “गेस्ट इन लंदन” की 7वीं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com