लखनऊ : बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अब तक फिल्मों में आने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन फिर भी लोग उन्हें धीरे-धीरे जानने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर अपने लाखों फॉलोवर्स और बहन कृति के साथ तस्वीरों की वजह से उनकी खुद की फैन फॉलोइंग बन गई है.
हालांकि नूपुर को लोग उनकी बहन कृति की वजह से जानते हैं, लेकिन अपने स्टाइल सेंस की वजह से भी वह काफी फेमस हैं. उनका स्टाइल चिक होते हुए भी काफी एथनिक है. ऐसा लगता है कि उन्हें इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी पसंद है. साफ है कि नूपुर को पता है कि कैसे अपने फैशन की वजह से धूम मचाई जाती है. हाल ही में नूपुर को जुहू में कुर्ते और जींस के साथ देखा गया. हालांकि पहले भी कई लोग इसे पहन चुके हैं. लेकिन नूपुर ने यहां पर भी कुछ अलग किया है. उन्होंने घुटनों से नीचे तक के कुर्ते को चौड़ी मुहर वाली जींस के साथ पहना.यहां पर हम आपको नूपुर सेनन के उन लुक्स के बाारे में बता रहे हैं जो फेवरेट हैं. यहां पर नूपुर ने रानी कलर के बनारसी ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा स्कर्ट पहनी है. लेकिन खास बात उनकी यह नथ है जो उनके पूरे स्टाइल पर चार चांद लगा रही है.