ब्रेकिंग:

एक एक्स जेल ने एक दूसरे एक्स जेल बर्ड को हमारे कर्नाटक के लिए सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है : सिद्धरमैया का अमित शाह पर पलटवार

नई दिल्ली : विधान सभा चुनाव को लेकर अब नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. अमित शाह की ओर से किए गए हमले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अमित शाह को ‘बुद्धिहीन’ और ‘एक्स जेल बर्ड’ (जो पहले जेल जा चुका हो) कह डाला. दरअसल गुरुवार को हुई रैली में अमित शाह ने सिद्धारमैया को लेकर तगड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया की सरकार भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर चुकी है. शाह ने कहा, ‘कर्नाटक में भ्रष्टाचार और सिद्धारमैया एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. सिद्धारमैया का मतलब भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार का मतलब सिद्धारमैया.’

जब अमित शाह की इस बात पर सीएम सिद्धारमैया से सवाल किया गया तो उन्होंने आरोप को खास तवज्जो न देते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि अमित शाह के पास दिमाग नहीं है, वह बुद्धिहीन हैं’. इसके बाद सिद्धारमैया ने ट्विटर पर लिखा,  ‘कहते हैं कि एक एक्स जेल ने एक दूसरे एक्स जेल बर्ड को हमारे कर्नाटक के लिए सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है.’ उनका निशाना बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा हैं. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जो लोग उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं उनको सबूतों के साथ आना चाहिए.

गौरतलब है कि साल 2010 में अमित शाह को सोहराबुद्दीन एन्काउंटर मामले में जेल भेज दिया गया था हालांकि बाद में सबूतों के अभाव में उनको छोड़ दिया गया था. वहीं दूसरी ओर बीएस येदुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप पर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ गई थी. उनको भी तीन हफ्ते जेल में गुजारने पड़े थे. लेकिन बाद में उनको क्लीनचिट मिल गई.

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com