नई दिल्ली: फुलऑन एक्शन से भरपूर टाइगर-दिशा की ‘बागी 2’ ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे दिग्गज स्टार्स की फिल्म ‘पद्मावत’ को पछाड़, ‘बागी 2’ को साल 2018 की सबसे बड़े ओपनिंग मिली. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 17-18% की गिरावट देखने को मिली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार (31 मार्च) को 20.40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. आमतौर पर सलमान, शाहरुख और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में एक दिन में इतनी कमाई करती हैं, लेकिन टाइगर और दिशा जैसे यंग स्टार्स के लिए यह आकड़ा छूना वाकई काबिके-तारीफ है. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दो दिन में फिल्म ने 45.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. उम्मीद है ‘बागी 2’ को रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा और यह ज्यादा से ज्यादा दर्शक बटोरने में कामयाब रहेगी.
‘बागी 2’ में न सिर्फ टाइगर श्रॉफ का एक्शन बल्कि दिशा पटानी के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. बता दें कि ‘बागी-2’ सीक्वल है 2016 में आई ‘बागी’ का. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ऐसा प्यार है जहां शादी न करने के बावजूद भी रॉनी मदद करने के लिए जंग छेड़ देता है. फिल्म को देखने के बाद महसूस होता है कि एक्शन और डांस के साथ-साथ टाइगर ने अब अभिनय भी थोड़ा सीख लिया है.