लखनऊ। सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्यवाही मे देर न लगाते हुए वीडियो मे ट्रैक्टर चालक से पैसे लेते दिख रहे हेड कान्स्टेबिल को निलम्बित करते हुए चौक इन्चार्ज को भी निलम्बित कर दिया साथ ही इन्स्पेक्टर मड़ियाव को भी एसएसपी ने लाईन का रास्ता दिखा दिया । तेज तर्रार कहे जाने वाले इन्स्पेटर मड़ियाव संतोष कुमार सिंह पर एसएसपी ने कार्यवाही करके शायद ये संदेश देने का प्रयास किया है कि पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाले पुलिस को नजर अन्दाज करने वालो को भी वो बख्शने के मूड मे नही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के चन्द घंटो के अन्दर पूरे मामले की जाॅच करा कर दोशी पुलिस कर्मियो पर तत्काल कार्यवाही का डंडा चलाने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मड़ियांव की घैली पुलिस चौकी पर तैनात हेड कान्स्टेबिल योगेन्द्र कुमार घैला चाौकी इन्चार्ज धर्मेन्द्र सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए जाॅच की आँच मे आए इन्स्पेक्टर मड़ियावं सतोष कुमार सिंह को भी लाईन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने लखनऊ के सभी थान इन्चार्जो को ये हिदायत दी है कि इस तरह की कोई अराजकता अपने क्षेत्र मे न पनपने दे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक वीडियो आज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसमे मड़ियाव की घैला पुलिस चाौकी पर तैनात हेड कान्स्टेबिल योगन्द्र कुमार ट्रैक्टर ट्राली चालक से पैसे लेते हुए नजर आ रहा था उन्होने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त हुए वीडियो की जाॅच सीओ अलीगंज से कराई गई तो उनकी जाॅच रिपोर्ट के आधार पर हेड कान्स्टेबिल योगेन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज धमेन्द्र सिंह चौहान को निलम्बित करते हुए इन्स्पेक्टर मड़ियाव सतोष कुमार सिंह को भी निलम्बित कर दिया गया। सीओ अलीगंज द्वारा की गई जाॅच मे पता चला की हेड कान्स्टेबिल योगेन्द्र कुमार ने ट्रैक्टर चालक से कुछ रूपए लिए थे। सिपाही द्वारा की गई इस वसूली मे चौक इन्चार्ज धर्मेन्द्र सिंह चौहान और इन्स्पेक्टर मड़ियाव सतोष कुमार सिंह की भूमिका भी संदिग्ध बताया गया है।
सीओ अलीगंज की जाॅच रिपोर्ट पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्यवाही करने में देर नही लगाई और कुछ घंटो के अन्दर तीन पुलिस कर्मियो पर सख्त कार्यवाही करते हुए अन्य पुलिस कर्मियो को उन्होने ये संदेश भी दिया है कि वो गलत काम करने वालो को कतई कतई बख्शने के मूड मे नही है। एसएसपी ने लखनऊ के सभी थाना इन्चार्जो को ये हिदायत दी है कि वो भी अपने थाने के पुलिस कर्मयो पर निगाह रख्खे और अपने क्षेत्र मे इस तरह की अराजकता कतई न होने दे अन्यथा गैर कानूनी कार्य करने वाले कार्यवाही की मार से बच नही पाएगे। एसएसपी की ये कार्यवाही गैर कानूनी कार्य करने वालो के लिए सबक है। एसएसपी की कार्यवाही की जद मे आए इन्स्पेक्टर मडियाव पर मोहिबुल्लापुर मे सरक्षित स्मारक की परिधि मे अवैध निर्माण कराने वाले डाक्टर को संरक्षण देने का आरोप भी लगा था शिकायत के बाद एसएसपी ने इन्स्पेक्टर मड़ियाव को डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आने और अवैध निर्माण को रूकवाने का आदेश दिया था। एसएसपी के आदेश के बाद ही अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई थी।