मशहूर एक्टर्स सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर अब अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। श्रिया ने शाहरुख की फिल्म फैन में अहम भुमिका निभाई और वेब सीरिज मिर्जापुर से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं श्रिया का थिएटर से एक अलग लगाव है। एक इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। श्रिया से पूछा गया कि आपका कोई ड्रीम रोल जो आप निभाना चाहती है और कौन से जॉनर की फिल्में आपको पसंद है,
इसके जवाब में श्रिया ने कहा देखिए एक कलाकार होने के नाते मुझे सभी तरह के किरदार पसंद है, मैं जो करती हूं दिल से करती हूं। रही बात ड्रीम रोल कि तो अभी तो शुरुआत है और अभी बहुत कुछ करना है वैसे मैं एक्शन फिल्म करना चाहती हूं और हॉलीवुड में भी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं इसके अलावा मुझे डायरेक्शन भी करना है। इस दौरान श्रिया ने थिएटर पर बात करते हुए कहा कि थिएटर से मेरा खास लगाव है,
मैंने जो सीखा थिएटर से सीखा उसे तो भूल ही नहीं सकती। इसके अलावा श्रिया से पूछा गया कि क्या किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले वे मम्मी पाप से सलाह लेती हैं। इस पर उनका जवाब था श्हां मैं जो करती हूं मम्मी पापा से पूछती हूं उनके पास बहुत एक्सपिरिएंस है। उन्होंने मुझे शुरु से सीखाया है कि इंडस्ट्री में खूब काम करो लेकिन स्ट्रेस कभी नहीं लेना। दरअसल, हमारी इंडस्ट्री में स्ट्रेस बहुत ज्यादा है।