ब्रेकिंग:

एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति ने चुना मैरीकॉम को अध्यक्ष

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम को ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया है।  2012 में आयोजित ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सैंतीस वर्षीय एम सी मैरीकॉम को संघ के निदेशकों ने बोर्ड की बैठक के दौरान वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष पद के लिए चुना।

यह स्टार मुक्केबाज कई मौकों पर विश्व संस्था की ब्रांड दूत रह चुकी हैं। विश्व संस्था ने पिछले साल ही ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’  समिति का गठन किया था।

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा कि हर्ष के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों ने बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिये चुना गया है।

उन्होंने साथ ही कहा, ”मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी अपार जानकारी और अनुभव से आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी। ”इस समिति का गठन पिछले साल दिसंबर में किया गया था, ”जिसमें दुनिया भर के सम्मानजनक दिग्गज और चैम्पियन मुक्केबाज शामिल हैं जो अपने अनुभव साझा करने को तैयार हैं। ” पैनल के अन्य सदस्यों की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

मैरीकॉम इस समय बोक्सॉम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये स्पेन में हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस सम्मान के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,” इस नयी जिम्मेदारी को देने के लिये एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का शुक्रिया। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। ” मैरीकॉम अपने दूसरे और अंतिम ओलंपिक – इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक – के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com