ब्रेकिंग:

एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते क्लर्क को पकड़ा, दर्ज कराया गया मुकदमा

भदोही: उत्तर प्रेदश के भदोही जिले में एक क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। जिसके बाद वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क पर मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। काम कराने के लिए रिश्वत की मांग करने वाला तहसील का क्लर्क अरुण कुमार श्रीवास्तव बुधवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ज्ञानपुर नगर के ऊंज क्षेत्र निवासी विनीत सिंह अपने काम के लिए लंबे समय से तहसील का चक्कर लगा रहे थे। आरोप है कि तहसील का क्लर्क अरुण श्रीवास्तव काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।

इस पर विनीत ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक टीम के सदस्य बुधवार को तहसील पहुंचे और शिकायतकर्ता ने पाउडर लगे नोट उसे पकड़ा दिए। 20 हजार रुपये लेकर क्लर्क ने जैसे ही अपने पास रखा, टीम पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया। एंटी करप्शन की टीम बाबू को लेकर कोतवाली गई। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे लेकर वाराणसी चले गए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी क्लर्क का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल हुआ पर कोई कार्वाई नहीं हुई थी।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com