ब्रेकिंग:

उ प्र मित्र पुलिस : पीड़िता के पिता की कस्टडी हत्या के बाद रेप के आरोप में फंसे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई को गिरफ्तार किया , विधायक एफआईआर से बाहर ?

अशोक यादव / लखनऊ : उन्नाव में रेप के आरोप में फंसे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को खबर आई कि नाबालिग पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत हो गई है ,पुलिस टॉर्चर एवं अत्यधिक पीटे जाने से  घायल होने के बाबजूद भी पीड़िता के पिता पप्पू सिंह को अस्पताल में एडमिट नहीं कराया गया था . इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के साथ मारपीट की गई थी. वहीं पीड़िता का कहना है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. मैं मांग करती हूं कि उनको फांसी पर लटकाया जाए. उन लोगों मेरी जिंदगी नर्क बना दी है. मुझे न्याय चाहिए. उन्होंने मेरे पिता को मारा है .​ अखिलेश सरकार में बात-बात पर कानून व्यवस्था पर टिप्पड़ी करने वाले राज्यपाल राम नाईक अब पूर्णतः चुप हैं। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोप की वजह से राज्य की योगी सरकार घिरती जा रही है. इसी बीच विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने एक विवादित बयान दे दिया है. जब उनसे रेप के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अरे वो निम्न स्तर के लोग है, अपराधियों की साजिश है.’

महिला का आरोप है कि उसके साथ बीजेपी के एक विधायक ने पिछले साथ रेप किया था. उसने बताया कि मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. महिला और उसके परिजनों ने बताया कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई ने पिछले साल जून में रेप किया था. महिला ने यह भी कहा कि इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. महिला ने पहले भी इस मामले पर बीजेपी विधायक के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की थी . पीड़िता के अनुसार तहरीर में कुलदीप सेंगर का नाम होने के बाबजूद एफआईआर में उसका नाम नहीं लिखा गया।

मामला : पीड़िता के अनुसार जून 2017 में नौकरी के नाम पर प्रधान की पत्नी उसे विधायक के आवास पर ले गई थी, जहां विधायक और उनके कुछ समर्थकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। न्‍याय के लिए दर-दर भटकने पर पीड़िता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि विधायक के भाई अतुल और मनोज ने केस दबाने के लिए उसके पिता से मारपीट की,और जब नहीं मानें तो फर्जी केस में जेल में डलवा दिया। इन सब से आजीज होकर ही नाबालिग लखनऊ पहुंची और सीएम आवास के बाहर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com