अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं।
इन जिलों में हैं मतदान- मथुरा, अलीगढ़, कौशाम्बी, बांदा, शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बहराइच, बस्ती, फर्रुखाबाद, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजीपुर, मऊ और सोनभद्र
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
– अलीगढ़ में 8 प्रतिशत मतदान
– शाहजहांपुर में 9.50 प्रतिशत मतदान
– मथुरा में 9.2 प्रतिशत मतदान
यूपी पंचायत चुनाव के चौथे चरण में कुल 48460 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें कुल 2,98,21,443 मतदाता वोट डालेंगे। चौथे चरण में चुनाव कराने के लिए कुल 2,43,708 अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता को बूथ में प्रवेशसे पहले सैनिटाइज करने के पश्चात ही मतदान के लिए प्रवेश कराया जाए।