ब्रेकिंग:

उलझन : मैं अपने पति पर शक करने लग गई हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है अब मैं क्या करूं ?

सूर्योदय डेस्क :  एक शादीशुदा महिला का सवाल है की मेरी उम्र 33 साल है और मेरी शादी को पांच साल हो गए हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले दिनों एक घटना हुई जो मुझे अब तक बहुत परेशान कर रही है। मेरे पति अक्सर अपना फोन लॉक करके रखते हैं लेकिन एक दिन वो फोन अनलॉक छोड़कर बाथरूम चले गए। मैंने जिज्ञासावश उनका फोन उठा लिया और जो मैं ना करती तो ही अच्छा होता मैंने उनके फोटोज वाले फोल्डर को खोला तो दंग रह गई। मैंने पाया कि मेरे पति अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से अभी भी बात करते हैं और दोनों एक दूसरे को अपनी फोटोज व्हाट्सऐप के जरिए शेयर करते हैं। मैंने जब अपने पति से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं। उस दिन के बाद मैं अपने पति पर शक करने लग गई हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है क्या करूं। ये एक शादीशुदा महिला का सवाल था जिसका जवाब मुंबई की एक मनोवैज्ञानिक ने दिया है। कि आप किसी को बात करने से नहीं रोक सकते हैं। कुछ खास मौकों पर लोग अपनी एक्स गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से नॉरमल बातचीत बात करते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन रिश्ते भरोसे और विश्वास पर टिके होते हैं। अपने पति की एक्स गर्लफ्रेंड की फोटोज उनके फोन में मिलने पर कोई भी परेशान हो सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि आपके पति ने ये बात मानी कि वे दोनों अभी दोस्त हैं। फोटोज शेयर करने की वजह से आप परेशान हैं और इसलिए भी क्योंकि उन्होंने दोस्ती की बात आपसे छुपाए रखी। इसका कारण यह हो सकता है कि आपके पति को शायद ये लगा हो कि अगर वे ये बात आपसे शेयर करते तो शायद आपको अच्छा नहीं लगता। और आपको चोट ना पहुंचे इसलिए उन्होंने ये बात आपसे छुपाए रखी।

आपके मन में तरह-तरह के सवाल उठना लाजिमी है। लेकिन मुझे लगता है कि अपने मन का हाल आपको अपने पति के साथ शेयर करना चाहिए। आप दोनों को बैठकर इस मसले पर बात करनी चाहिए। पति के पुराने रिश्तों और उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। आपको अपने पति को गलत नहीं मानना चाहिए ना उनपर दोषारोपण करना चाहिए। इसलिए सबसे बेहतर है कि पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और इसपर खुलकर बात करें डाउट क्लियर हो जाएगा। आप पति से आपको उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को मिलवाने के लिए भी कह सकते हैं।

Loading...

Check Also

मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली

बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com