ब्रेकिंग:

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक को उपलब्ध कराने एवं कृषकों में वितरण कराने के लिए जनपद में सात संयुक्त टीमें गठित कर उनकों तहसील आवंटित कर सरकारी / निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापे डाले जाने के लिये निर्देश दिये गये।

उक्त के निर्देश में जनपद में कुल 32 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 10 नमूने ग्रहित किये गये 07 को कारण बताओ नोटिस जारी तथा 01 प्रतिष्ठान का जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता एवं तहसीलदार अकबरपुर पवन कुमार द्वारा अकबरपुर क्षेत्र में छापे की कार्यवाही की गयी, जिसमें 09 उर्वरक विक्री प्रतिष्ठान पर छापे डालकर 01 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये एवं सफल इण्टरप्राइजेज अकबरपुर का अभिलेख अपूर्ण होने तथा उर्वरक का रखरखाव ठीक न होने के कारण इनका उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया, महेश बीज भण्डार अकबरपुर की पॉस मशीन के उर्वरक स्टाक तथा अभिलेख में अकिंत उर्वरक स्टाक में अन्तर पाये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार डेरापुर द्वारा डेरापुर क्षेत्र में 02 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये, अपर जिला कृषि अधिकारी प्रतिष्ठा यादव एवं तहसीलदार भोगनीपुर द्वारा तहसील भोगनीपुर क्षेत्र में 08 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापा डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये एवं 05 उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जो इस प्रकार है : किसान एग्रो एजेन्सी, तिष्ती बीज भण्डार, किसान एग्री एजेन्सी, नसीम बीज भण्डार, लतीफ बीज / खाद भण्डार मूसानगर ! राम आसरे कटियार वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी भोगनीपुर एवं तहसीलदार सिकन्दरा द्वारा तहसील सिकन्दरा क्षेत्र में 08 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये !

सन्दीप कुमार वरि0प्रा0सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी अकबरपुर एवं तहसीलदार मैथा द्वारा तहसील मैथा क्षेत्र में 05 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये तथा 01 उर्वरक प्रतिष्ठान क्रान्ती बीज भण्डार बन्द पाये जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ! कश्मीर सिंह वरि0प्रा0 सहा0 ग्रुप-ए कार्या0-उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकाारी रसूलाबाद एवं तहसीलदार रसूलाबाद द्वारा तहसील रसूलाबाद क्षेत्र में 05 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों में छापे डालकर 02 उर्वरक नमूने ग्रहित किये गये !

समस्त निजी एवं सहकारिता के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर जोत-बही के आधार पर एवं फसल की संस्तुतियों के आधार पर पीओएस मशीन के द्वारा ही की जाये, साथ ही स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रेट बोर्ड आदि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये। यदि उर्वरक विक्रेता द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो उसके विरूद्व उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्राविधानों के अनुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Loading...

Check Also

सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए, एवं विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाय : मौर्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / हरदोई : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com