ब्रेकिंग:

उर्मिला मातोंडकर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला, कहा- 56 इंच के सीने का दावा करने वाले पीएम ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया

मुंबई: उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है, क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. उर्मिला मातोंडकर ने कहा- ‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है, क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.’

अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी. विवेक ओबेरॉय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी. उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘इससे बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन तक नहीं किया.’ अभिनेत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत स्तर पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन करती हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत स्तर पर मैं मराठी मुद्दे का पूर्ण समर्थन करती हूं और हमेशा करूंगी. मेरा समर्थन करने के लिए मैं राज ठाकरे को धन्यवाद देती हूं.’ मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना हैं. बता दें कि उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से गोपाल शेट्टी की टक्कर का कोई नेता नहीं मिलने पर कांग्रेस ने एक बार फिर फिल्मी चेहरा मैदान में उतारा था. साल 2004 में एक तरफ राम नाईक थे तो दूसरी तरफ अभिनेता गोविंदा थे. तब राजनेता के कार्यों पर अभिनेता की लोकप्रियता भारी पड़ी थी. गोविंदा ने तकरीबन 40 हजार मतों से राम नाईक के विजय रथ को रोककर इतिहास रचा था.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com