महाराष्ट्र पुलिस के वेलफेयर फंड के लिए हर साल होने वाले सालाना जलसे उमंग अवार्ड्स में इस बार नई पीढ़ी के सितारों का जलवा दिखा। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सुशांत राजपूत आदि नए सितारों ने स्टेज पर जमकर हंगामा किया। उमंग अवार्ड्स की ये शाम एक तरह से रोहित शेट्टी की फ्रेचाइंजी के नाम रही। यहां सिंघम से लेकर सिम्बा और सूर्यवंशी तक अपने अपने अंदाज में नजर आए। अक्षय कुमार ने पुलिस की वर्दी पहनकर कार्यक्रम में एंट्री की। वहीं रणवीर सिंह सिम्बा के निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ मस्ती करते दिखे। रणवीर की मस्ती जब कुछ ज्यादा ही होने लगी तो रोहित को याद दिलाना पड़ा कि वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर हैं, अपने अपने बेडरूम में नहीं। इस मौके पर रणबीर और आलिया भट्ट भी साथ साथ नजर आए। हालांकि इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे के भाव देखकर लगता कि वह बहुत खुश नहीं है। दोनों ने साथ साथ फोटो जरूर खिंचाए। गौरतलब है कि दो दिन पहले हुए आलिया की कजिन साक्षी के रिसेप्शन में रणबीर बुलाए जाने के बाद भी नहीं पहुंचे थे।
इस फंक्शन में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ से लेकर शाहरुख खान तक ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी । साथ ही तबु, शिल्पा शेट्टी, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, कटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना भी नजर आईं । शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । इसी दौरान रणबीर कपूर ने एक किस्सा भी सुनाया । रणबीर कहते हैं, ‘बीच में मेरी कुछ फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं । एक दिन मैं कहीं जा रहा था जब एक ट्रैफिक पुलिस ने मुझे रोका और आधे घंटे लैक्चर दिया ।’ साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कॉप फिल्म करनी चाहिए । रणबीर ने कहा कि उन्हें पिछले 10 सालों में कोई कॉप फिल्म नहीं मिली है। इसी बीच शाहरुख बोले कि मुझे तो पिछले 25 सालों में कोई भी कॉप फिल्म नहीं करने को मिली है । शाहरुख ने कहा कि पहले मैं एक कॉप फिल्म में काम करूंगा उसके बाद तुम करना । रणबीर ने इस पर कहा कि जिस फिल्म में शाहरुख पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे उस फिल्म में मैं एक कॉन्स्टेबल का रोल प्ले कर लूंगा ।