सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट/ भोपाल : मध्य प्रदेश के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप सचिव विकास मिश्रा [ आईएएस ] ने आज शनिवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर ग्रामोदय के अभिनव प्रयोगों की सराहना की।
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर ग्रामोदय कैंपस पहुंचे विकास मिश्रा ने श्री रामलला के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित लोगों की प्रतिष्ठा द्वादशी की बधाई दी। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के साथ उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, आर्ट गैलरी, ग्राम दर्शन से अंगीकृत गतिविधियों को रूचि पूर्वक देखा और जानकारी ली। मिश्रा ने हरे-भरे गांधी जी, नाना जी उपवन एवं स्वच्छ सुंदर कैंपस को देखा। ग्रामोदय कैंपस पहुंचने पर रजत जयंती भवन स्थित कुलपति कार्यालय में उनका आतिथ्य, स्वागत और कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा से विमर्श हुआ।
कैंपस भ्रमण में मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में सिलाई ट्रेनिंग, मेडिकल प्रोडक्शन, वर्कशॉप, फूड प्रोडक्शन आदि यूनिट को देखा। आर्ट गैलरी में प्रदर्शित रामलला के चित्र पर माल्यार्पण किया। आजादी के के संग्राम में आदिवासियों वनवासियों के योगदान को दर्शाने वाली प्रदर्शनी देखा। ग्राम दर्शन प्रकल्प की परिकल्पना एवं प्रदर्शनों को उत्साह पूर्वक निकट से देखा। आईएएस मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे योगदान की तारीफ की।