ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया डिस्कवरी साइंस सेंटर का उद्घाटन

लखनऊ। डिस्कवरी साइंस सेंटर ऐसी जगह है जहाँ छात्र प्रायोगिक ज्ञान के तरीके विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को रचनात्मक तरीके से सीख सकेंगे, अनुभव कर सकेंगे और समझ सकेंगे व साइंस सेंटर को इस तरह बनाया गया है कि यह छात्रों को संवादात्मक प्रदर्शनियों और नवोन्मेषी गतिविधियों के जरिए खोज, छान-बीन करने तथा अपनी जिज्ञासा और समस्याओं का समाधान करने के कौशल को बढ़ाने में मदद करता है। लखनऊ में डिस्कवरी साइंस सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने किया। इस मौके पर एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक सुश्री निधि पुंढीर, उत्तर प्रदेश सरकार में अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, लखनऊ के डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह और गवर्नमेंट जुबली अन्तर कॉलेज के प्राचार्य सर्वानंद मौजूद थे। एचसीएल फाउंडेशन ने इससे पहले इसी तरह की मॉडल को सफलतापूर्वक स्थापित किया है और अब इसी मॉडल का लखनऊ में विस्तार किया गया है। लखनऊ में पहले डिस्कवरी साइंस सेंटर का उद्घाटन गवर्नमेंट जुबली इंटर कॉलेज में किया गया था। यह 100 साल पुराना स्कूल है और इसने बहुत से बच्चों को तैयार किया जो आज प्रभावशाली पदों पर काम कर रहे हैं। एचसीएल फाउंडेशन ने इससे पहले इसी तरह की मॉडल को सफलतापूर्वक स्थापित किया है और अब इसी मॉडल का लखनऊ में विस्तार किया गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com