अशाेक यादव, लखनऊ। इन दिनों बसपा सुप्रीमों मायावती लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए है क्यूंकि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पक्ष-विपक्ष में राजनीति का सिलसिला जारी है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा के श्रीकृष्ण मंदिर को लेकर बयान पर बसपा सुप्रीमों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर ट्वीट भी किया है।
यूपी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर एक ट्वीट किया था। केशव ने लिखा कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।’ साथ ही हैशटैग किया कि ‘जय श्री राम, जय शिव शंभू, जय श्री राधे-कृष्ण।’ उनके इस ट्वीट के बाद से अब उत्तर प्रदेश की राजनीतिक का तापमान बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट को लेकर गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। मायावती ने ट्वीट किया कि केशव प्रसाद मौर्य के उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव के एजेंडे में मंदिर का विषय कोई मुद्दा नहीं रहा है। मंदिर आस्था का मुद्दा है चुनाव का नहीं। जो लोग राम मंदिर बनने का विरोध करते थे अब वही लोग राम मंदिर में माथा टेक रहे हैं। अयोध्या के बाद आने वाले दिनों में यही दृश्य काशी व मथुरा में दिखेगा।