उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय की घोषणा की। रालोसपा सुप्रीमो कुशवाहा पटना के दीपाली गार्डन में पार्टी की दो दिवसीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करते हुए यह फैसला किया। कहा कि समाज के निचले तबके के लिए संघर्ष जारी रहेगा लेकिन उसका स्वरूप थोड़ा बदल जाएगा। अब आगे की लड़ाई नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ेंगे जिन्हें बिहार की जनता ने कई बार मुख्यमंत्री चुना।
मीडिया से रूबरू होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा सहयोगियों संग जदयू कार्यालय के लिए रवाना हो गए जहां आज मिलन समारोह में वे विधिवत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में जदयूू में शामिल हो जाएंगे।