ब्रेकिंग:

उपेंद्र कुशवाहा : कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल होना कई विकल्पों में से एक है, कोई अंतिम निर्णय नहीं

बिहार : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल होना उनके पास मौजूद कई विकल्पों में से एक है। कुशवाहा ने कहा कि अभी उन्होंने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। मालूम हो कि कुशवाहा ने पिछले सप्ताह ही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से नाता तोड़ लिया था। कुशवाहा दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात से जुड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कुशवाहा ने कहा, ‘मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मुलाकात हुई है लेकिन मैं यह सार्वजनिक नहीं कर सकता कि क्या बात हुई है… महागठबंधन में शामिल होना मेरे पास मौजूद कई विकल्पों में से एक है। हालांकि, हमने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।’ कुशवाहा ने हालांकि बिहार में पार्टी के तीन सदस्यों के बगावत के संबंध में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। रालोसपा के ‘मिलन समारोह में कुशवाहा ने पार्टी में उठ रही आवाज को दबाने का प्रयास किया।’ मालूम हो कि लोकसभा में पार्टी के कुशवाहा समेत तीन सांसद हैं। जबकि पार्टी के जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने पिछले दो साल से अलग राह चुनी हुई है। वहीं दूसरे सांसद राम कुमार शर्मा ने पहले तो नीतीश की तरफ झुकाव दिखाया था लेकिन बाद में वह कुशवाहा के साथ ही आ गए।

Loading...

Check Also

प्रदेश स्तरीय मूल्य परामर्शदात्री परिषद की बैठक सम्पन्न, खरीफ की 10 फसलों के लिए केन्द्र को भेजे जायेंगे सुझाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com