बेंगलुरु। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि जटिल भू-राजनीति के मद्दनेजर भारत की रक्षा को मजबूत करने के लिए स्वदेशी रूप से अत्याधुनिक तकनीकों को विकसित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। नायडू ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इकाई का अपना पहला दौरा किया।
नायडू ने एचएएल और एयरोनॉटिकल डेवलप्मेंट एजेंसी (एडीए) के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ”एयरोस्पेस और रक्षा में इस प्रभावशाली बुनियादी ढांचे को देखने के बाद, मैं अपने देश की रक्षा को लेकर आश्वस्त हूं।”
विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने एचएएल की विभिन्न रक्षा परियोजनाओं में चल रही सार्वजनिक-निजी भागीदारी की सराहना की और कहा कि जटिल भू-राजनीति की पृष्ठभूमि में भारत के रक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वदेशी रूप से अत्याधुनिक तकनीकों को विकसित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।