फर्रुखाबाद। जनपद आ रहे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में 1.20 करोंड की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उपमुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम आने से कार्यकर्ताओं को खुशी की लहर है। शहर के ठंडी सड़क स्थित आवास पर सांसद मुकेश राजपूत ने बताया की जनपद भोलेपुर व शुकरुल्लापुर ओवरब्रिज का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशब प्रसाद करेंगे। दोनों ओवरब्रिज की लागत लगभग 50 करोड़ रूपये आ रही है। इसके साथ ही ढाई घाट के पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा।उन्होंने बताया की संकिसा से मोहम्मदाबाद तकरीबन आठ किलोमीटर लम्बी सड़क की चौड़ाई 3 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर लंबी की गयी है। जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ होगी। वही हथियापुर से नवाबगंज मार्ग को भी 3 मीटर से 7 मीटर चैड़ा किया जायेगा। इससे बनाने में भी लगभग 28 करोंड का वजट खर्च होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दोनों सड़कों का भी शिलान्यास करेंगे। सांसद ने बताया की जनपद में 1800 सौ परिषदीय विधालयों के प्रधानाचार्य ,300 सौ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व 30 डिग्री कालेजों के प्राचार्य भी सम्मानित किये जायेंगें। कुल मिलाकर 2160 लोगों को सीएम के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव सिंह राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार आदि रहे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे 1.20 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
Loading...