ब्रेकिंग:

उद्धव ठाकरे ने कसा तंज : सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग , चुनाव और लोकतंत्र को अपनी……बना रखा है , अपने फायदे के लिए ईवीएम खराब किये हैं

लखनऊ /मुंबई: उपचुनावों के दौरान EVM और वी वी पैड  मशीनों में आई खराबी को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए उद्धव ठाकरे  ने विवादास्पद टिप्पणी की है. शिवसेना ने बुधवार को कहा कि ‘ सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग , चुनाव और लोकतंत्र को अपनी…बना रखा है.’  गठबंधन सहयोगी  भाजपा के खिलाफ तीखे हमले करते हुए शिवसेना ने सत्तारूढ़ पार्टी को ‘तानाशाही प्रवृत्तिवाला’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने फायदे के लिए ईवीएम खराब किये हैं . शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘ सामना ’ के संपादकीय के जरिए चेतावनी दी है कि जिस चुनावी प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठ गया है वह प्रक्रिया लोकतंत्र के लिए घातक है.लेख में लिखा है, ‘हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, ऐसा डंका पीटने का अब कोई अर्थ नहीं रह गया है. ईवीएम ने हमारे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं. वर्तमान तानाशाही, भीड़तंत्र की प्रवृत्ति वाले सत्ताधारियों ने लोकतंत्र को खुद की…बना रखा है.’ शिवसेना आरोप लगाया, ‘बीजेपी वालों ने ईवीएम को भ्रष्ट कर खुद के लिए इस्तेमाल की गई मशीनरी बना लिया है. इसलिए चुनाव और चुनाव आयोग का मतलब…बन गया है.’

महाराष्ट्र के भंडारा – गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में आई तकनीकी खराबी की शिकायतों का हवाला देते हुए शिवसेना ने कहा, लेकिन इसे क्या कहें? ईवीएम की मनमानी पर या मेहरबानी पर हमारी चुनावी मशीनरी सांस ले रही है. लोकतंत्र में एक – एक वोट का मोल है. लेकिन हजारों मतदाता घंटों लाइन में खड़े होने के बाद ‘ बोर ’ होकर मतदान केंद्र से वापस लौट जाते हैं.

शिवसेना ने भाजपा की जीत के पीछे इवीएम की सेटिंग कहा

संपादकीय में लिखा है, ‘इतने वर्षों से ईवीएम ‘ भेल ’ कंपनी या केन्द्रीय चुनाव आयोग से मंगाई जाती थी. इस बार चुनाव के लिए ये मशीनें सूरत की एक निजी कंपनी द्वारा मंगाई गई.’ ईवीएम में कथित सेटिंग को बीजेपी की जीत का कारण बताते हुए सामना ने लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी और उसके कामकाज के प्रति जनता में रोष है. इसके बावजूद वे जीत रहे हैं. इसके पीछे ईवीएम की सेटिंग है.’

शिवसेना का कहना है, ‘फिलहाल हमारा चुनाव आयोग सेव – गाठिया तथा ढोकला खाकर सुस्त पड़ गया है. उसे घोटाले नहीं दिखाई देते. उसे शिकायतें नहीं सुनाई पड़तीं.’ प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ‘ सामना ’ ने लिखा है, ‘रूस के पुतिन तथा चीन के शी जिनपिंग ने उम्र भर सत्ता में रहने की व्यवस्था लोकतांत्रिक तरीके से कर ली है. हिंदुस्तान में वैसी ही तैयारी शुरू हो गई है , पर वह संभव नहीं है. ’’

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com