अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर उन्नाव-कानपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इस हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों के पथराव से बचने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने लिया टोकरी और स्टूल का सहरा लिया।
बुधवार को घटी इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल हो रही है। एक पुलिसकर्मियों ने पथराव से बचने के लिए अपने सिर पर प्लास्टिक का स्टूल रखा है जबकि दूसरे पुलिसकर्मी ने टोकरी हाथ में ले रखी है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पुलिसकर्मियों की वायरल फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है।