अशाेक यादव, लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक बंदूक 315 बोर, दो अदद तमंचे 12 बोर, 5 अधबने तमंचे, 12 बोर सहित दो कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना अजगैन पुलिस को सूचना मिली की कस्बा नवाबगंज टोल प्लाजा से पहले गुरूद्वारा वाली मोड़ वाले रास्ते के पास बबूल के जंगल में बने एक खंडहर में तमंचे बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना अजगैन फोर्स व स्वॉट टीम एवं चौकी इंचार्ज नवाबगंज मय फोर्स द्वारा वहां पहुंचे।