ब्रेकिंग:

उधमपुर-इलाहबाद एक्सप्रेस में चाकू और ब्लेड का खौफ दिखाकर लूट-पाट

गुरूवार शाम सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफोर्म नंबर पांच पर पहुची ट्रेन के यात्रियों के आँखों में और चेहरों पर दहशत देखी जा सकती थी। छोटे बच्चे मां से चिपके हुए थे। उधमपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस में दो घंटे से ज्यादा समय तक डकैतों ने लूट-पाट कर उत्पात मचाया। लुधियाना में चढ़े छह से ज्यादा बदमाश चाकू और ब्लेड से लैस थे। तीन स्लीपर बोगियों में दो दर्जन से। डकैतों ने स्लीपर बोगी एस-2, एस-3 और एस-4 के यात्रियों को अपना निशाना बनाया। इलाहाबाद निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि लुधियाना से ट्रेन भोर में लगभग 3.30 बजे चली थी कि बदमाशों ने लूट-पाट करनी शुरू कर दी। दो घंटे तक चली इस लूट-पाट में लोग सहमे हुए थे.

लूट-पाट

ये भी पढ़े- मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो बदमाशों को किया ढेर

दो घंटे से ज्यादा समय तक डकैतों ने उत्पात मचाया। लुधियाना में चढ़े छह से ज्यादा बदमाश चाकू और ब्लेड से लैस थे। तीन स्लीपर बोगियों में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों का सामान लूट ले गए। ये यात्री वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्र से लौट रहे थे।ट्रेन में गश्ती दल और टीटीई के नहीं होने से यात्रियों ने पूरी रात दहशत में काटी। दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई। बदमाश गुटों में थे और घूम-घूमकर यात्रियों के साथ मारपीट कर सामान छीन रहे थे। बैग, महिलाओं के पर्स, मोबाइल व कीमती सामान छीनकर बदमाश चलती ट्रेन से कूद कर भाग गए।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com