ब्रेकिंग:

उत्‍तर प्रदेश में एक हजार मरीजों की संख्या पार करने वाला पहला जिला

अशाेेेक यादव, लखनऊ। आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर गई। गुरुवार को मिले नौ नए संक्रमितों में एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। इसके साथ ही आगरा, उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। वहीं, एक बुजुर्ग सहित दो और लोगों की जान चली गई।

गुरुवार को एत्मादुद्दौला निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग और राजपुर चुंगी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इनके साथ ही आगरा में मरने वालों की संख्या 56 हो गई है।वहीं, कोरोना के नौ नए मरीज मिलने से यह आंकड़ा 1008 तक पहुंच गया है।

इन संक्रमितों में पुरानी आबादी जगनेर रोड, आंबेडकर कॉलोनी, जगजीत नगर, राजपुर चुंगी, कृष्ण देव कॉलोनी रामबाग, गांव अटूस, कौशलपुर भगवान टॉकीज, आजाद गली सदर बाजार के लोग शामिल हैं। 

डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि गुरुवार को 15 और लोग स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए गए। इसके साथ अब तक 840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 112 ही सक्रिय मरीज हैं। गुरुवार तक 15940 सैंपल लिए गए हैं।

ब्रज में गुरुवार को दो संक्रमितों की मौत हुई, वहीं 66 नए पॉजिटिव मामलों से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक जलेसर का व्यवसायी और फिरोजाबाद का व्यक्ति है। वहीं, मथुरा में सर्वाधिक 38, फिरोजाबाद-मैनपुरी में 10-10, एटा में सात, कासगंज में एक केस मिला है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com