अशाेक यादव, लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द ही होने वाली है। जेपी नड्डा अमित शाह से योगी की मुलाकात के बात इस बात पर मौहर लग गई है। आपको बता दें कि यूपी सरकार में योगी को मिला कर 53 मंत्री हैं। इसमे सात नए और मंत्री जोड़े जाएंगे। एमएलसी में से भी एक से दो को मंत्री बनाया जा सकता है।
सरकार हर तरह से विचार कर रही है। स्थितियों को देखते हुए ये कयास लगाई जा रही है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल मानसून सत्र के लिए रोकी गई थी। दिल्ली में हुई मुलाकात में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। केंद्र सरकार से राज्यों को मिले अधिकार का इस्तमाल करते हुए सरकार सामान्य वर्ग में शामिल जातियों को पिछड़े में शामिल कर सकती है। वहीं कुछ अतिपिछड़ों को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल कर सकती है।
जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई मुलाकात में योगी ने मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी बनाए जाने के लिए चार नामों को चुन लिया है। ये नाम सभी की सहमती से चुना गया है। नामों की घोषणा कभी भी की जा सकती है।