लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सम्मान में सोमवार (28 जून) को राजभवन में हाई-टी और डिनर का आयोजन किया गया है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस ने भाग लिया।
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ,प्रेसीडेंशियल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे । उनके साथ पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति भी आयी है। राष्ट्रपति ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सुबह 11.50 बजे उतरे जहां पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,महापौर संयुक्ता भाठिया समेत प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति की भब्य अगवानी की। इसके बाद वह चारबाग से बाइ रोड राजभवन पहुंचे।