ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश: मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव अभियान, सभी ग्रामीणों का होगा टीकाकरण

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी शुक्रवार को कोरोना से निबटने को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा करने लखीमपुर खीरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने बैठक के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है। देश के सबसे बड़े राज्य में 24 अप्रैल के बाद हर रोज एक लाख केस आने की बातें कही जा रही थी। आज सिर्फ 7700 केस प्रदेश में आए हैं। पिछले 20 दिनों में दो लाख 4 हजार लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं।

सीएम योगी ने अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी तारीफ की। कहा कि खीरी जिले में सिर्फ 1400 एक्टिव केस रह गए हैं। कहा कि अब गांवों में टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलेगा। गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। पूरे प्रदेश में मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चलेगा। कहा कि इस अभियान में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही और सहभागिता होगी। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल से 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त में राशन देने की शुरूआत हो चुकी है। जो लोग रोज कमाने वाले श्रेणी में आते हैं और कोरोना से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे लोगों को हम जून से भरण-पोषण भत्ता देना शुरू करेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। 4 करोड़ 62 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों को हमने अब तक वैक्सीन दी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगभग 8 लाख से ज्यादा वैक्सीन दे चुके हैं। 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com