अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,432 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे है। वहीं मंगलवार को 3,663 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 61 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 63 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 428 कोरोना के नए रोगी मिले है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 247, प्रयागराज में 191, गाजियाबाद व मेरठ में 185-185, कानपुर नगर में 168, वाराणसी में 160 और गोरखपुर में 158 नए केस आए है।
इस दौरान लखनऊ में 12, कानपुर नगर, महाराजगंज और आजमगढ़ में 3-3, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, बहराइच, सोनभद्र, हापुड़, एटा और अंबेडकरनगर में 2-2, गोरखपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, हरदोई, मथुरा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, चंदौली, रायबरेली, मैनपुरी, अमेठी, कन्नौज, अमेठी, मऊ, बांदा, कौशांबी और हमीरपुर में 1-1 मरीज की मौत हो गई।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 3,70,753 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 88.07 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 44,031 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। जिनका अलग-अलक अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिनमें से 20,647 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 3,513 लोग निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।
अमित मोहन प्रसाद बताया कि कल 1,56,336 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 1,10,44,860 सैम्पल की जांच की गई है। सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,32,391 क्षेत्रों में 4,03,851 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,62,60,522 घरों के 12,99,63,786 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से सूबे में पिछले 24 घंटे में 2,050 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि सभी नॉन कोविड चिकित्सालयों में ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है।