नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा की संभावित गठजोड़ से पार पाने के लिए भाजपा ने जमीनी स्तर की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने पूरे सूबे को मथकर लोगों को जोड़ने व कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों को तय किया है जो 20 दिसंबर से शुरू होकर लोकसभा चुनाव की घोषणा तक जारी रहेंगे। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद गुरुवार से ही पार्टी ने अध्यापकों,अधिवक्ताओं, सहकारी समितियों एवं व्यापारिक सेल का अलग-अलग सम्मेलन करेगी, जो तकरीबन एक माह तक चलकर 20 जनवरी को जाकर पूरा होगा। इसी बीच 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम को पूरे सूबे में बूथ स्तर तक चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। 26 जनवरी को एक बड़े अभियान के तहत कमल विकास ज्योति यात्रा शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। फरवरी में ही कमल विकास ज्योति अभियान भी चलाया जाएगा।
6 क्षेत्रों में बूथ प्रमुखों का सम्मेलन
उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के मुताबिक पार्टी प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में बूथ प्रमुखों का भी सम्मेलन 15 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित करेगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी 18 मंडलों में सेक्टर संयोजकों के एक सम्मेलन को भी आयोजित करने की तैयारी है,जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के अलावा केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में में मोटर बाइक रैली निकालने और जिला स्तर प्रदेश पर पार्टी के 36 नए कार्यालयों के उद्घाटन की भी योजना केंद्रीय नेतृत्व के पास विचाराधीन है। नेतृत्व की अनुमति मिलते ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन से निपटने की बीजेपी ने शुरू कर दी तैयारी, एक माह चलकर 20 जनवरी को पूरा होगा सम्मेलन
Loading...