ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में शहीद पुलिसकर्मियों के घर तक बनेगा जय हिंद वीर पथ मार्ग : डिप्टी सीएम केशव

अशाेक यादव, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झंडारोहण के बाद परेड की सलामी ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा हमारे तीनों सेना के जवान करते हैं, उसी तरह नागरिकों की सुरक्षा  हमारी पुलिस करती है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

कई बार मुठभेड़ की स्थिति बन जाती है। जैसे सेना के जवान बॉर्डर पर वीरगति को प्राप्त होते हैं, उसी तरह पुलिस के जवान भी अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं। यूपी में कहीं भी अगर कोई सेना का जवान या पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके घर तक जय हिंद वीर पद के नाम से सड़क बनाया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले सभी 20 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।  उनकी फोटो लगाकर उनके घर तक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनाया जाएगा। इसी तरह यदि कोई बच्चा राष्ट्रीय पदक जीतता है तो मेजर ध्यानचंद विजयपथ के नाम से उसके घर तक सड़क बनाया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को सराहा और कहा कि जिस तरह से वे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।  परेड के बाद पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कौशांबी से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकसूद उल्ला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी के पी सिंह, कमिश्नर आर रमेश, डीआईजी सुरेश त्रिपाठी और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। परेड का नेतृत्व एएसपी सोमेंद्र मीणा और कार्यक्रम का संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com