ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की खाली सीटों पर नहीं होंगे उपचुनाव

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे। यह जानकारी चुनाव आयोग ने आज देश के अलग-अलग राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है, लेकिन इसमें उत्तर प्रदेश की सीटें शामिल नहीं हैं। प्रदेश में लगभग 6 रिक्त सीटें हैं, अब इनपर उपचुनाव नहीं होंगे।

वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 में 6 महीने से कम का वक्त बचा है। इसलिए अब इन रिक्त सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे, जो 6 सीटें रिक्त हैं वो सभी बीजेपी विधायकों और एक राज्य मंत्री के निधन से खाली हुई थीं। इनमें कासगंज की अमापुर सीट पर बीजेपी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह विधायक चुने गए थे, लेकिन उनका निधन हो गया था।

लखनऊ पश्चिम सीट, जहां बीजेपी के सुरेश चंद्र श्रीवास्तव 2017 में जीते थे लेकिन कोरोना कि दूसरी लहर में उनका निधन हो गया। वहीं औरैया सीट पर रमेश चंद्र दिवाकर का निधन हो गया था। इसके अलावा बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी के विधायक केसर सिंह का निधन हो गया था, इसके बाद से यह सीट खाली है। रायबरेली की सलोन सीट पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी के निधन के बाद से ही ये सीट खाली चल रही है।

UP विधानसभा में इस वक्त 397 विधायक हैं..

बता दें कि योगी सरकार में राज्य मंत्री रहे मुजफ्फरनगर के चरथावल सीट से बीजेपी विधायक विजय कुमार कश्यप के निधन के बाद से ये सीट भी लगातार खाली है। 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में इस वक्त 397 विधायक हैं। इनमें महिला सदस्यों की संख्या 44 है। जिनमें सबसे ज्यादा महिला विधायक बीजेपी की हैं जिनकी संख्या 37 है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com