लखनऊ / अयोध्या : अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार की अयोध्या की दिवाली हर साल से खुछ खास है. दिवाली के मौक़े दीपोत्सव में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया की पहली महिला किम जोंग सूक भी अयोध्या में हैं. इस मौके पर मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं की. अपने संबोधन की शुरुआत में दीपावली की शुभकानाएं देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या हमारी आन बान और शान का प्रतीक है. इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा.मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, ‘‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है.” आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.” उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. उन्होंने बताया कि यहां एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है जिसका नाम दशरथ के नाम पर होगा. साथ ही शहर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर रखने की योगी ने घोषणा की.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा नाम बदलने के क्रम में अब फैज़ाबाद जिला हुआ अयोध्या , निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम दशरथ होगा
Loading...