ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 15,747 नए मामले, 312 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्‍थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15,747 नए संक्रमित मिले हैं।

इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में जहां 15,747 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 26,179 लोग इसके संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी लखनऊ में नए संक्रमित लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में मेरठ में सर्वाधिक 1464 संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में 900 नए संक्रमित मिलें हैं तो 21 लोगों ने दम तोड़ा है। बता दें कि कानपुर में भले ही संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से घट रही है, लेकिन मौत के आंकड़े काफी बढ़े हैं।

आज 20 लोगों की मृत्यु हो गई है। यहां पर 344 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 718 नए संक्रमित सामने आए हैं तो दस लोगों ने दम तोड़ा है। झांसी में मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 213 संक्रमित मिले हैं तो 13 की मौत हो गई है। गोरखपुर में 567 और गाजियाबाद में 527 नए संक्रमित मिले हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com