ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा : मानिकपुर स्टेशन के पास पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस पटरी से उतरी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हो गया है। बांदा जिले के चित्रकूट के पास मानिकपुर में पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 12 अन्य घायल हुए हैं।सूत्रों के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह 4.18 मिनट पर हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 से निकलने के बाद ही ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और इलाहाबाद से एक मेडिकल टीम भी भेज दी गई है। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे की वजह टूटी हुई पटरी है।

भारतीय रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने हादसे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

इलाहाबाद- 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353

मिर्जापुर- 05442-1072,05442-220095, 220096

चुनार- 05443-1072, 05443-222487,222137,290049

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है  उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को दिशा – निर्देश जारी किये हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com