ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11, अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8452

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई जबकि 815 नए मरीजों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 11 मौत के बाद राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8452 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 815 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 11787 है।  प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 147401 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 48 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि आगामी 11 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण का विस्तृत पूर्वाभ्यास किया जाएगा। सभी जिलों में प्रथम चरण के टीकाकरण में जितने भी केंद्रों पर टीकाकरण होना है और जितने भी सत्र होने हैं, उन सभी का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।  अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लगभग 1500 स्थानों पर करीब 3000 सत्रों के लिए टीमें जमा होंगी। इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ चुके हैं और जब टीका लगाने का काम शुरू होगा तो कैसे सब कुछ किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि आगामी 10 तारीख को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले शुरू होंगे। सभी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले लगाए जाएंगे। इनमें कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। प्रसाद ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com