ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, एक्टिव केस 123

coronavirus,3d render

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर अब 123 हो गई है। वहीं, 42 जिलों में सोमवार को एक भी एक्टिव केस सामने नहीं आए हैं। जबकि 17 जिलों में एक-एक एक्टिव केस ही शेष बचे हुए हैं। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 39 हजार 654 सैंपल की टेस्टिंग में 5 जिलों में कुल 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 123 रह गई है। उन्होंने बताया कि ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश में 11 करोड़ 82 लाख 32 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 9 करोड़ 23 लाख लोगों को पहली डोज मिल चुकी है, जबकि 2 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली है।

सहगल ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए पात्र 17.53 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह कोविड टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, 62.67 फीसदी से लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है। उन्होंने बताया कि अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मीरजापुर, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com