अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या का अंतर घटने लगा है। मंगलवार लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी और नये संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट राहत का संदेश लेकर आयी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32 हजार 993 नये मामले सामने आये जबकि 30 हजार 398 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस अवधि में 265 मरीजों की मौत चिंता का सबब बनी रही। राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा चार करोड़ के पार हो चुका है। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है जहां इतनी तादाद में टेस्टिंग को अंजाम दिया गया है।