अशाेक यादव, लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा के पद सृजित किए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिये वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा के लिए अब पुलिस उपाधीक्षक-सुरक्षा के पद सृजित किये गये हैं। ये अधिकारी इन धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगे।”
उन्होंने बताया कि इस नयी व्यवस्था के तहत पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी अनिल राय, प्रदीप सिंह चंदेल और रत्नेशवर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक-सुरक्षा वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक मथुरा, कैलाश चंद्र पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा और राम मोहन शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक-सुरक्षा मथुरा के पद पर तैनात किया गया है।
अयोध्या के पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश सिंह को पुलिस उपाधीक्षक-सुरक्षा, अयोध्या के पद पर तैनात किया गया है। राज्य में तीनों महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए अब पुलिस उपाधीक्षक जिम्मेदार होंगे।