ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद जेल में 32 बंदी मिले कोरोना संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नए मामले सामने आने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच फिरोजाबाद जेल से खबर आ रही है कि यहां पर 32 बंदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से जेल में हड़कंप मच गया है। जेल प्रशासन बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हैं।

जानकारी के मुताबिक इस वक्त जेल में कुल 1841 बंदी हैं। जिसमें से 63 बंदी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यहां पर अगर कोई नया बंदी आता आता है तो उसे अलग सेल में रखा जाता है।

उनकी सभी जरूरी जांचें कराई जाती है जो भी नेगेटिव आते हैं, उन्हें अलग बैरक में कर दिया जाता है और सात दिन बाद उनकी दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाता है।

उनमें से नेगेटिव आने वालों को फिर अलग रखा जाता है। इस प्रकार लगातार तीन बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अंदर अन्य बंदियों के साथ रहने की अनुमति दी जाती है। इतना ही नहीं
यहां पर बंदियों के लिए भाप की भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमितों को शाम के समय गर्म हल्दी वाला दूध, दो टाइम काढ़ा दिया जा रहा है।

45 से अधिक उम्र वाले बंदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इनमें से 138 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 1300 से अधिक बंदियों के वैक्सीनेशन के लिए सूची भेज दी गई है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com