अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने 22 मार्च 2021 से शुरू होने वाली जेल वार्डर, फायरमैन भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
यूपी पुलिस भर्ती की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना एउमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी पुलिस इस संबंध में आज (20-03-2021 को) एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोफिकेशन के अनुसार, 22 मार्च से होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की चयन प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा राज्य के 8 जनपदों में 22 मार्च से शुरू हो रही है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड अब यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जेल, वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा दिनांक -19-12-2020 एवं 20-12-2020 को दो पालियों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में 1/3 माइनस मार्किंग (ऋणात्मक) का प्रावधान था।