अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 जिलों में पीपीपी तर्ज पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की कार्यवाही को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 59 जिलों में राजकीय अथवा निजी मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं। मेडिकल कॉलेज से असेवित 16 जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को एक बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं अत्यन्त सुदृढ़ हो जाएंगी।
संबंधित जिलों की जनता को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध होने लगेंगी। बैठक में अवगत कराया गया कि असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेजों की पीपीपी मोड पर स्थापना के प्रस्ताव प्राप्त करने के लिये शीघ्र विकासकर्ता की नियुक्ति की जायेगी। विकासकर्ता की नियुक्ति हो जाने के पश्चात परियोजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य विश्वविद्यालय से असेवित मण्डलों में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
ऐसे असेवित मण्डलों में राज्य विश्वविद्यालय संचालित हो जाने पर इन मण्डलों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के व्यापक अवसर सुगमतापूर्वक प्राप्त होंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।