लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा विधान सभा, विधान परिषद, प्रदेश सरकार के सचिवालय सहित सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डाॅ0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी का चित्र लगाने के सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि डाॅ0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के चित्र के नीचे उनकी जन्म तिथि एवं निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।
ज्ञातव्य है कि 06 दिसम्बर, 2017 को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश सरकार के राज्य सचिवालय, विधान सभा, विधान परिषद सहित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डाॅ0 भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के चित्र लगाने के निर्देश दिए थे।
Loading...