ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख़्तार अन्सारी और उनकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा , लखनऊ रेफर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक मुख़्तार अन्सारी और उनकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि जब उनकी पत्नी उनसे जेल में मिलने पहुंचीं उसी समय उन्हें अटैक आ गया, यह देखकर पत्नी को भी अटैक आ गया. जेल में तैनात डॉक्टर आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए. मुख्तार अंसारी को लगभग 8 महीने पहले ही बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों ने कहा कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है और उनका इलाज बांदा में संभव नहीं, इसलिए दोनों को यहां से रेफर किया जाएगा. अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने कहा, ‘सूचना मिली है कि विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से चिकित्सा के लिए लखनऊ या किसी अन्य शहर में रेफर किया गया है. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है. हम उनको हर स्तर की सुरक्षा मुहैया कराएंगे.’ . सूत्रों के अनुसार अन्सारी को लखनऊ के एस जी पी जी आई के लिए रेफर किया गया है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. लखनऊ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजा गया था. बांदा जिला जेल भेजे जाने के कारण भी मुख्तार चर्चा में रहे थे. लखनऊ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार अंसारी ने कथित साजिश की ओर इशारा किया था. मुख्तार अंसारी ने कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने ललितपुर जाने में अपनी जान को खतरा बताया था.

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com