उत्तरी आयरलैंड में फिर से हिंसा भड़कने के बीच युवाओं ने बेलफास्ट में पुलिस पर पथराव किया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें कीं। ब्रेक्जिट के बाद के व्यापार नियमों और बेलफास्ट की सत्ता साझा करने वाली प्रोटेस्टेंट-कैथोलिक सरकार में दलों के बीच संबंध बिगड़ने को लेकर तनाव के बीच पिछले हफ्ते हिंसा शुरू हो गई थी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तनाव कम करने की अपीलों के बावजूद गुरुवार रात को हिंसा हुई।
दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं। वहीं, उत्तरी आयरलैंड की असेंबली ने अराजकता को खत्म करने का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया और क्षेत्र की सरकार ने हिंसा की निंदा की।
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद उत्तरी आयलैंड की विवादास्पद स्थिति चर्चा में आयी। यहां कुछ लोगों की पहचान ब्रिटिश के रूप में है और वे ब्रिटेन का हिस्सा बने रहना चाहते हैं ।जबकि कुछ लोग खुद को आयरलैंड वासी मानते हैं और वे पड़ोसी आयरलैंड गणराज्य का हिस्सा बनना चाहते हैं जो यूरोपीय संघ का सदस्य है।